U Times, उत्तरकाशी
अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री एवं यमुनोत्री का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने धरासू बैंड से लेकर रानाचट्टी तक आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को धरातल पर प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने रानाचट्टी, स्यानाचट्टी में ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ पूर्ण करने को कहा, ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अपर जिलाधिकारी मिश्र ने स्यानाचट्टी में यमुना नदी में किए जा रहे चैनलाइजेशन कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ और समयबद्ध रुप से कार्य के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी, मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.